उधम सिंह नगर/जसपुर – आज पूरे उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी द्वारा बीजेपी और कांग्रेस द्वारा सरकारी भर्ती में किए गए घोटाले को लेकर पार्टी द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया।
उसी की तर्ज पर आज जसपुर विधानसभा में बीजेपी और कांग्रेस के खिलाफ पुरजोर आवाज बुलंद की गई।
जिसमें बीजेपी और कांग्रेस के खिलाफ नारे लगाए गए और सरकार द्वारा किए गए इस घोटाले की निष्पक्ष जांच की अपील की गई। और इसमें जो भी दोषी हैं उनको कड़ी से कड़ी सजा की मांग की गई।