हरिद्वार/रुड़की – बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाति के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी कार्यालय के बाहर दिया।
इसके साथ ही वीडीओ वीपीडीओ भर्ती की जांच सीबीआई से करवाए जाने एवं परीक्षा को निरस्त किए जाने की मांग की। इस दौरान काफी संख्या में परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी भी मौजूद रहे।
वहीं विधायक झबरेड़ा वीरेंद्र जाति ने कहा कि इस घोटाले में जिन लोगों का नाम सामने आया है उन्हे भाजपा के बड़े नेताओं का संरक्षण भी प्राप्त है। उनके नाम उजागर होने चाहिए। प्रदर्शन के दौरान छह सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन उपजिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को भेजा गया। बता दें कि रुड़की तहसील परिसर में विधायक वीरेंद्र जाती के नेतृत्व में सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन दिया।
धरना प्रदर्शन के दौरान झबरेडा विधायक वीरेंद्र जाति ने कहा कि इस भर्ती घोटाले के सामने आने से भाजपा का असली चेहरा उजागर हुआ है। जिस तरह से भाजपा सरकार में नौकरियां बेची जा रही है यह बेरोजगारों के साथ सीधा सीधा खिलवाड़ है। उन्होंने कहा कि वीडीओ/वीपीडीओ के पेपर लीक मामले में एसटीएफ की जांच में जिस व्यक्ति का नाम आ रहा है और जिनको गिरफ्तार किया गया है उनके संपर्क सरकार में बैठे बड़े नेताओं से हैं।
जिन के संरक्षण में बेरोजगार परीक्षार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। कहा कि भाजपा सरकार बेरोजगारों के साथ खिलवाड़ कर रही है। और इस मामले में जिस प्रकार से सीधे-सीधे भाजपा नेताओं की संलिप्तता सामने आई है उसके बाद भाजपा सरकार का चेहरा जनता के सामने आ गया है।उन्होंने कहा कि मामले में सीबीआई जांच होने के साथ दोषियों की गिरफ्तारी हो और उनको कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।