देहरादून – उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी की आयोग से छुट्टी कर दी गई है। उनको आयोग के सचिव पद से हटा दिया गया है। इस संबंध में शासन ने आदेश जारी हो गया है। शासन के आदेश के अनुसार अब सुरेंद्र सिंह रावत को आयोग का सचिव बनाया गया है। संतोष बडोनी के बाद अब वही कामकाज देखेंगे।
आपको बता दें कि संतोष बडोनी का आयोग के साथ अटैचमेंट खत्म हो रहा था और माना जा रहा था कि सरकार उनका कार्यकाल नहीं बढ़ाएगी। हुआ भी ऐसा ही और सरकार ने संतोष बडोनी का कार्यकाल नहीं बढ़ाया और उन्हें आयोग के पद से हटा दिया है। आपको बता दें आयोग के चेयरमैन एस राजू पहले ही अपना इस्तीफा दे चुके हैं। उन्होंने नैतिकता के आधार पर अपना इस्तीफा सौंप दिया था।