आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पुलिस प्रशासन ने निकाली तिरंगा यात्रा रैली।

हरिद्वार – आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पुलिस ने तिरंगा यात्रा रैली निकाली।

पूरे शहरभर में निकाली गई यात्रा का ज्वालापुर में समापन हुआ। कार्यवाहक एसएसपी हिमांशु वर्मा की अगुवाई में शहर भर में तिरंगा यात्रा निकाली गई।

यात्रा शिवमूर्ति से शुरू होकर देवपुरा चौक, ऋषिकुल, पुराना रानीपुर मोड़, चंद्राचार्य चौक, आर्यनगर, शंकर आश्रम होते हुए ज्वालापुर पहुंची और यहां पर उसका समापन हुआ। इस मौके पर हिमांशु वर्मा ने सभी लोगों को अपने घरों के उपर तिरंगा झंडा लगाना है। राष्ट्रीय झंडे का अपमान न हो इस बात का ध्यान रखना है।

कार्यक्रम समाप्त हो जाने के बाद तिरंगा झंडे को सम्मान पूर्वक घर में रखना है। यात्रा में एएसपी रेखा यादव, सीओ सदर निहारिका सेमवाल, शहर कोतवाल राकेंद्र कठैत, ज्वालापुर कोतवाल आरके सकलानी समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here