सवालों के घेरे में केंद्र सरकार की अमृत सरोवर योजना।

देहरादून/डोईवाला – डोईवाला ब्लाक के माजरी ग्रांट ग्राम सभा मे केंद्र सरकार की अमृत सरोवर योजना के तहत जलाशय का निर्माण किया जा रहा है।

जिसे जल संरक्षण एवं मत्स्य पालन के साथ के ही पर्यटन को जोड़ने के उद्देश्य से बनाया जा रहा है तो वही इस जलाशय के निर्माण को लेकर माजरी ग्राम सभा के ग्रामीणों ने सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। जिसके बाद खंड विकास अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया पूरी योजना पर नजर रखे हुए हैं और 15 अगस्त को इस योजना के तहत जलाशय को तैयार करना था लेकिन विवादों के चलते अब कार्य मे देरी हो रही है।

जानकारी देते हुए जगत सिंह ने बताया कि यह योजना 42 लाख की है जो मनरेगा के तहत बनी है। ग्रामीणों की शिकायत पर वीडीओ ने कहा कि ग्रामीणों की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए मामले की जांच की जा रही है जो भी गलत होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here