जिम कार्बेट पार्क में बनेगी मोदी ट्रेल, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने किया ऐलान।

हरिद्वार – उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री सतपाल ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जिम कार्बेट नेशनल पार्क में मोदी ट्रेल बनाने की घोषणा की है। मोदी ट्रेल को लोग एप के जरिए अपने मोबाइल में भी देख सकेंगे।

हरिद्वार में एक निजी बैंक की शाखा के उद्घाटन अवसर पर मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि साल 2019 में डिस्कवरी चैनल के शो मैन वर्सेस वाइल्ड की शूटिंग के लिए पीएम मोदी ने ब्रिटिश एडवेंचर बेयर ग्रिल्स के साथ जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में जहां-जहां वक्त बिताया था उन जगहों को मोदी ट्रेल में शामिल किया जाएगा। पीएम मोदी द्वारा पार्क में देखे गए टाइगर, पत्ते की नाव की सवारी और उनके द्वारा बनाए गए तीर इत्यादि दृश्यों को ट्रेल में दिखाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि मोदी ट्रेल से जहां उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। वही लोगो को प्रकृति के नजदीक आने और उसे समझने का मौका भी मिलेगा। इसके साथ ही मंत्री सतपाल महाराज ने उत्तराखंड में बारिश के कारण हो रहे भूस्खलन और बाढ़ संभावित क्षेत्रों की लगातार मॉनिटरिंग करने की बात भी कही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here