चमोली/कर्णप्रयाग – ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे परियोजना के अन्तर्गत सिवाई में बन रही निर्माणाधीन रेलवे टनल के बाहर बनी दीवार भू-धसाव होने से छतिग्रस्त हो गई है।
साथ ही टनल के ऊपर से गुजरने वाली कर्णप्रयाग-सिवाई मोटर मार्ग का लगभग 15 मीटर धंसने के कारण पूर्ण रूप से बंद है।
जिसके चलते 13 गांवों का संपर्क भी टूट चुका है।