हरिद्वार – हरिद्वार सहित आसपास के क्षेत्रों में इन दिनों कॉलोनी बना प्लाटिंग का कार्य बड़ी तेजी से चल रहा है।
तो वही एचआरडीए ने भी बिना नक्शा पास काटी जा रही कॉलोनी और निर्माण पर कार्रवाई के लिए कमर कस रखी है।
एचआरडीए की कई टीमें क्षेत्र में काटी जा रही अवैध कॉलोनियों को लगातार चिन्हित कर कार्रवाई कर रही है।
हालांकि कुछ प्रॉपर्टी डीलर एचआरडीए के मानकों के अनुसार ही कॉलोनियों को डेवलप कर रहे हैं, तो वही कुछ प्रॉपर्टी डीलर ऊंचे रसूख और ऊंचे संबंधों का ढिंढोरा पीटते हुए सुमननगर बहादराबाद, अन्नेकी हेत्तमपुर, पूरणपुर साल्हापुर आदि और कई अन्य क्षेत्रों में भी एचआरडीए के राजस्व की आंख मिचोली करते हुए कॉलोनी को डेवलप कर रहे हैं।
ऐसी ही बिना नक्शा पास कॉलोनियों और निर्माणो पर एचआरडीए ने जिलाधिकारी और एचआरडीए के उपाध्यक्ष विनय शंकर पांडेय के सफल निर्देशन शिकंजा कस रखा है।
एचआरडीए के अधिकारियों ने अनाधिकृत रूप से बनाई जा रही चार अवैध कॉलोनियों की खिलाफ कार्रवाई करते हुए सीज कर दिया।
एचआरडीए सचिव उत्तम सिंह चौहान ने बताया कि आन्नेकी हेतमपुर में राहुल और विक्रम सिंह की अवैध कॉलोनी, शमशाद की सिडकुल मार्ग पर बनाई जा रही अवैध कॉलोनी, बहादराबाद में विकसित अवैध कॉलोनी (सिद्धी विनायक) एवं प्रतीक अग्रवाल की जमालपुर रोड पर विकसित अवैध कॉलोनी को सीज कर दिया गया है।
हरिद्वार विकास प्राधिकरण लगातार ही अवैध कालोनियों पर कार्यवाही कर रहा है ऐसे में इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।