देहरादून/डोईवाला – डोईवाला के मिस्सरवाला क्षेत्र में बीती रात चोरों ने ताला तोड़कर राजेश गुरंग नामक व्यक्ति के घर पर चोरी की घटना को अंजाम दिया।
बता दे राजेश गुरंग कल मेरठ में स्थित मंदिर मे दर्शन करने के लिए अपने घर से रवाना हुए, उनकी बहन द्वारा बस टिकट की बुकिंग कराई गई थी पर देहरादून से कावड़ यात्रा के चलते बस रवाना ना हुई, जिस कारण राजेश गुरंग अपने परिवार सहित रात अपनी बहन के घर पर ही रुके। सुबह करीब 6 बजे जब वह अपने घर पहुंचे तो मकान का ताला टूटा देख उनके होश उड़ गए। आनन-फानन में उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी, पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जांच शुरू कर दी है। पुलिस चोरों की धरपकड़ के लिए पूरी कोशिश कर रही है।
वही राजेश गुरंग की धर्मपत्नी बिंदु गुरुंग ने बताया कि वह जब सुबह करीब 6 बजे अपने घर पहुंची तो घर का ताला टूटा हुआ था। जब उन्होंने अंदर देखा तो लगभग 75 हजार की ज्वेलरी व 5 हजार कैश जो घर पर रखे थे, वह नहीं थे। चोरों ने अलमारी का लॉक तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया।


