हरिद्वार – सिडकुल थाना क्षेत्र के नवोदय नगर में पुलिस कर्मियों के साथ अभद्रता करने का मामला सामने आया है।
आरोप है कि दो युवकों ने पुलिस कर्मियों के साथ अभद्रता करते हुए सब इंस्पेक्टर की वर्दी फाड़ डाली। सिडकुल पुलिस नवोदय नगर की सिद्धार्थ कॉलोनी में एक झगड़े की सूचना पर पहुंची थी। यहां पर सिपाही नीरज कुमार और प्रदीप कुमार के साथ सब इंस्पेक्टर अर्जुन सिंह गए थे। आरोप है कि दोनों आरोपियों ने नशे की हालत में पुलिस कर्मियों के साथ अभद्रता कर दी। गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया।
थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि शेखर गहलोत पुत्र प्रेमचंद निवासी कुरड़ी थाना देवबंद सहारनपुर उत्तर प्रदेश और रजनीश कुमार पुत्र वेद प्रकाश निवासी रसीदपुर गढ़ी थाना बिजनौर हाल निवासी गण नवोदय नगर कि सिद्धार्थ कॉलोनी कॉलोनी को पुलिस कर्मियों के साथ गाली गलौज मारपीट सरकारी कार्य में बाधा डालना की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है।