पिथौरागढ़ – पिथौरागढ़ जिले के थल मुनस्यारी सड़क बिर्थी फॉल के पास दौलिया गाड पुल टूटने के बाद जहाँ बीआरओ द्वारा नदी में वाहनों से आवाजाही के लिए वैकल्पिक सड़क बनाया गया है।
वही आज राजकीय इंटर कालेज बिर्थी में बिर्थी, गिरगाँव, बला, बनिक गाँव से पढ़ने वाले छात्र इसी नदी नाले में जान हथेली पर रखकर आवाजाही कर शिक्षा ग्रहण करने स्कूल जा रहे हैं।
बरसात के समय में सभी नाले नदियां उफान पर रहती है और ऐसे में कभी भी कोई भी बड़ा हादसा दावत दे सकता है पैदल पुल की व्यवस्था नहीं होने से स्कूली विद्यार्थियों और वहाँ के लोगों को आवाजाही करने में कोई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।