वन निगम अध्यक्ष बनने के बाद कैलाश गहतोड़ी पहुंचे हरिद्वार, पूर्व विधायक सुरेश राठौड़ ने किया स्वागत सम्मान।

हरिद्वार – वन निगम का अध्यक्ष बनने के बाद कैलाश गहतोड़ी का बहादराबाद में पूर्व विधायक सुरेश राठौर ने अपने केम्प कार्यालय पर स्वागत व सम्मान किया। इस अवसर पर पूर्व हरिद्वार मेयर मनोज गर्ग ने भी कैलाश गहतोड़ी का फूल मालाएं पहनाकर व फूल गुच्छ भेंट कर स्वागत सम्मान किया।

इस अवसर पर पूर्व मेयर मनोज गर्ग ने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता लक्ष्मण है भरत है और कभी कभी राम के साथ शत्रुघ्न भी है जो हर मुश्किल से उबर कर बड़ी शालीनता के साथ अपना कार्य करता है।

हरिद्वार के अपने पहले दौरे पर आए कैलाश गहतोड़ी ने कहा कि उत्तराखंड राज्य के यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिस तरह से हमारी सीट को चुना, हम अपने शब्दों में उसे बयां नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा जिस प्रकार से वन निगम अध्यक्ष बनाकर हमारा मान बढ़ाया है और एक जिम्मेदारी दी है उसके चलते हम उनका आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जिस नजर से हमें देख रहे हैं उनके उस उद्देश्य को हम जरूर पूरा करेंगे और इसके लिए जी तोड़ मेहनत करेंगे। कैलाश गहतोड़ी के हरिद्वार के पहले दौरे पर भाजपा कार्यकर्ताओं मैं काफी उत्साह देखने को मिला।

जिसके चलते पूर्व विधायक सुरेश राठोर पूर्व मेयर मनोज गर्ग सहित अनेकों भाजपा कार्यकर्ताओं ने कैलाश गहतोड़ी का स्वागत सम्मान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here