देहरादून – विधानसभा सत्र के दौरान देहरादून में यातायात की समस्या के संबंध में रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ ने विधानसभा को अध्यक्ष ज्ञापन लिखा और कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान हरिद्वार रोड, हरिद्वार बायपास, जोगीवाला, रिंग रोड आदि पर भयंकर जाम लगता है।
साथ ही शहर के आम नागरिकों के साथ, स्कूल, अस्पताल, दफ्तर जाने वालों सहित चार धाम यात्रा के लिए जाने वाले यात्रियों को कई दिनों तक बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
इस बैरिकेट्स के कारण कई दिनों तक आम जनता को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इनके बीच में तीन बड़े अस्पताल पढ़ते हैं, जिस कारण गंभीर मरीजों के जीवन पर संकट बना रहता है।