रुड़की – विधानसभा चुनाव 2022 में मिली हार के बाद कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने पर तुली हुई है। आगामी 2024 लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत कांग्रेस पार्टी के द्वारा सदस्यता अभियान चलाया गया है। जिसके अंतर्गत कांग्रेस पार्टी अपना कुनबा बढ़ा रही है। इसी क्रम में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार डॉ० गौरव चौधरी के द्वारा क्षेत्र में सदस्यता अभियान के तहत नए सदस्यों को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलाई गई।
इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी लगातार प्रयास कर रही है कि जो भी कांग्रेस के सदस्य बने वह निष्ठावान बने कर्मठ बने और पार्टी की रीति नीति से अवगत हो। आलाकमान और प्रदेश अध्यक्ष के आदेश अनुसार हमारा प्रयास है कि हर नगर हर गांव हर गली में कांग्रेस पार्टी को मजबूत करें। भाजपा ने तो सिर्फ सबका साथ सबका विकास का नारा दिया था हम तो सबका साथ सबका विकास लेकर साथ चलते हैं। और हम हवाई बातों पर विश्वास नहीं रखते और हम कांग्रेस के लोग धरातल पर ही कार्य करते हैं। वहीं उन्होंने कहा कि निसंकोच आगामी 2024 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी पूरे समर्थ के साथ पूरी नीति नीति के साथ प्रतिभाग करेंगी और जीत कर भी दिखाएगी जो हमारा संकल्प है।