चमोली – जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सिविल जज (सी0डि0)/सचिव सिमरनजीत कौर ने बताया कि उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण उच्च न्यायालय, नैनीताल द्वारा प्रेषित प्लान ऑफ एक्शन के अनुपालन में जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चमोली के निर्देशों के क्रम में आगामी 11 जून को निती घाटी मलारी में अवसर पर दूरस्थ क्षेत्र मलारी गाँव में विधिक साक्षरता, जागरूकता कार्यक्रम एवं छात्र-छात्राओं के मध्य निबन्ध, पेंटिंग, पोस्टर, स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
जिसमें बारे में आम जनमानस को जागरूक किया जाएगा।