पौड़ी जिलाधिकारी के निर्देश पर उपजिलाधिकारी ने परिवहन विभाग के साथ मिलकर चलाया संयुक्त चेकिंग अभियान।

0
181

पौड़ी – जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे के निर्देशन पर उपजिलाधिकारी थलीसैंण अजयवीर सिंह ने परिवहन विभाग के साथ मिलकर थलीसैंण के अंतर्गत बैजरो रोड़ व विभिन्न स्थानों पर संयुक्त चैकिंग अभियान चलाया। उन्होंने चैकिंग अभियान के दौरान कुल 16 चालान किए।

उन्होंने बताया कि संयुक्त चैकिंग अभियान में वाहन फिटनेस, परमिट न होना, वाहन चालकों द्वारा बिना हेलमेट, बिना टैक्स, क्षमता से अधिक यात्री, बिना डीएल सहित अन्य का अनुपालन नहीं किया गया। जिसमें 06 वाहनों के डीएल निरस्त किये गये।

उन्होंने समस्त वाहन चालकों को निर्देशित किया कि वाहन चलाते समय यातायात नियमों का अनुपालन करना सुनिश्चित करें। जिससे स्वयं के साथ ही यात्री भी सुरक्षित रह सकेंगे।

संयुक्त चेकिंग अभियान परिवहन कर अधिकारी तारकेन्द्र वैष्णव सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here