देहरादून – 30 मई को केंद्र सरकार के 8 वर्ष पूरे हो रहे हैं जिस के उपलक्ष में बीजेपी देशभर में 1 जून से 15 जून तक सेवा सुशासन पखवाड़े के रूप में मनाने जा रही है।
वहीं उत्तराखंड में भी बूथ स्तर तक केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को प्रदर्शित करने व जन जन तक पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री से लेकर के बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी तय की गई। इस संबंध में कार्यक्रम के प्रदेश संयोजक अनिल गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 2 वर्षों तक कोरोना महामारी के चलते हम अपनी सरकार की उपलब्धियां जनता के बीच नहीं ले जा पाए।
अब व्यवस्थाएं बेहतर हुई हैं और आगामी 30 मई को हमारी सरकार के 8 वर्ष पूरे हो रहे हैं। इस मौके पर जहां एक और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष 30 मई को सरकार की उपलब्धियों से संबंधित एक पुस्तक का विमोचन करेंगे तो वही 31 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की जनता को हिमाचल प्रदेश से संबोधित करेंगे।
उसके बाद 1 जून से 15 जून तक प्रदेश के बूथ स्तर तक पार्टी पदाधिकारी जनप्रतिनिधि व सरकार के मंत्री मुख्यमंत्री सांसद राज्यसभा सांसद सभी अपने-अपने क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर जाएंगे और जन सरोकार से जुड़ी योजनाओं के बारे में जन जन तक पहुंचाने का काम करेंगे, साथ ही जो लोग इन महत्वाकांक्षी योजनाओं से लाभान्वित हुए हैं उनको सम्मानित करेंगे। इसके साथ ही अलग-अलग क्षेत्रों में पार्टी के अनुसूचित मोर्चा अल्पसंख्यक मोर्चा महिला मोर्चा किसान मोर्चा आदि से संबंधित तमाम कार्यक्रमों के आयोजन किए जाएंगे।