नैनीताल – जिला प्रशासन व खान विभाग ने मंगलवार को कालाढूंगी क्षेत्र में अवैध खनन की सूचना पर छापेमारी की जिसमें दो डंपर सहित एक पोकलैंड मशीन को सीज कर दिया।
खनन में शामिल लोगों पर ₹4 लाख का जुर्माना लगाया गया है। एसडीएम रेखा कोहली व अपर निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म राजपाल लेघा के नेतृत्व में टीम ने ग्राम सैमलचौड़ निवासी के खेत में छापेमारी कर अवैध खनन में लिप्त दो डंपर को सीज कर बैलपड़ाव चौकी में खड़ा कर दिया। वहीँ पोकलैंड मशीन सीज कर कर दिया गया।
एसडीएम रेखा कोहली ने बताया अवैध खनन में ₹4 लाख का चालान किया गया है।