देहरादून – दिल्ली में मीडिया मंथन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सवालों के बेहद दिलचस्प जवाब दिए। सीएम धामी ने कहा मेरा जितना शांत स्वभाव है, उतना ही सख्त एक्शन लेता हूं। मैं मीठा जरूर बोलता हूं, इसका मतलब ये नहीं कि कुछ भी देखता रहूंगा। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में सवालों का बेबाकी से जवाब दिया। सीएम ने बताया कि स्थानीय लोगों को पर्यटन, शिक्षा, चिकित्सा से जोड़ने के लिए सरकार काम कर रही है। पहाड़ों में निजी स्कूल खोलना, पर्यटन में होम स्टे खोलना हमारी योजना में है। प्रदेश में पलायन और चकबंदी के सवाल पर कहा कि पलायन की समस्या गंभीर है।
प्रदेश सरकार ने शासन को कहा है कि राज्य के भू आलेखों को दुरुस्त किए जाए। सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण के खिलाफ सरकार ने अपना काम शुरू कर दिया है। जहां भी सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण हुआ है सरकार उन्हें अतिक्रमण से मुक्त कराएगी। इस बारे में सभी जिलाधिकारियों को भी सख्त हिदायत दे दी गई है।
सीएम ने कहा कि स्थानीय लोगों को पर्यटन, शिक्षा, चिकित्सा से जोड़ने के लिए सरकार काम कर रही है। पहाड़ों में निजी स्कूल खोलना, पर्यटन में होम स्टे खोलना हमारी योजना में है। हेमकुंड साहिब और केदारनाथ धाम के लिए रोपवे निर्माण किया जाएगा।