हरिद्वार – रुड़की में आज नगर निगम सभागार में उप जिलाधिकारी रुड़की अंशुल सिंह की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के लोगों ने अपनी अपनी समस्याओं से अवगत कराया। तहसील दिवस के अंतर्गत आम जनता की समस्याओं और शिकायतों का निस्तारण भी किया गया। इस दौरान उप जिलाधिकारी रुड़की अंशुल सिंह ने कहा कि तहसील दिवस के अंतर्गत जनता की शिकायतें आ रही हैं और अभी तक 35 शिकायतें आई हैं, जिनमें से लगभग पांच शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया है। वहीं उन्होंने कहा कि जो जो भी समस्या आ रही हैं नियमानुसार उन पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी और कुछ शिकायतों के लिए समय सीमा निर्धारित की गई है और शनिवार तक उन पर जवाब तलब किया जाएगा। और जिन शिकायतों पर मौका मुआयना करना है उनका मौका मुआयना भी किया किया जाएगा।