उधम सिंह नगर – जसपुर कोतवाली पुलिस को एक बड़ी सफलता उस वक्त हाथ लगी जब जसपुर स्थित संधू ढाबे पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो चोरों को धर दबोचा जिनके पास से चोरी की दो बाइके भी बरामद की गई है।
आपको बता दे कि जसपुर संधू होटल पर एस.आई सुशील कुमार और एस.आई कौशल भाकुनी वाहन चेकिंग कर रहे थे। वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो चोरों को चोरी की दो बाइक के साथ धर दबोचा। वहीँ एस.एस.आई एन के बचकोटी ने बताया कि चेकिंग के दौरान चोरी की एक बाइक पर दो चोरों को दबोचा। जिनके पास से एक चोरी की बाइक और बरामद की गई है, जो काशीपुर से चोरी की गई थी। जिन्हें मुकदमा पंजिकर्त कर जेल भेज दिया है।