नकली नमक की सप्लाई पर किराना व्यापारियों के प्रतिष्ठान और गोदामों पर छापेमारी।

 

उधम सिंह नगर – उधम सिंह नगर में नमक बनाने वाली ब्रांडेड टाटा कंपनी के नाम से नकली नमक की बड़े स्तर पर सप्लाई किये जाने की सूचना पर देर रात टाटा कंपनी के अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस और जिले की एसओजी टीम के साथ मिलकर जिले के गदरपुर काशीपुर और जसपुर में किराना व्यापारियों के प्रतिष्ठान और गोदामों पर छापेमारी की। जिले भर में टाटा कंपनी के नमक के नाम पर नकली नमक बेचे जाने की स्थानीय एजेंटों की तरफ से लगातार शिकायत की जा रही थी। जिस पर कंपनी के अधिकारियों की शिकायत पर नकली नमक बेचने वाले व्यापारियों का पता चलने पर कंपनी के अधिकारियों ने जिले के कप्तान से की शिकायत की। जिस पर एसओजी और स्थानीय पुलिस ने साथ मिलकर छापेमारी की। जसपुर एसओजी ओर स्थानीय पुलिस टीम ने 7 गोदामों पर छापेमारी कर 25000 नकली टाटा नमक के पैकेट बरामद किए।

अपर पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह ने बताया कि टाटा कंपनी की तरफ से नकली नमक की शिकायत मिलने पर जसपुर काशीपुर ओर बाजपुर में छापेमारी की गई। जिसमे जसपुर में 300 कट्टे नखली नमक के मिले साथ ही बाजपुर ओर काशीपुर में नखली नमक बरामद किया गया है। जिसमे जसपूर क्षेत्र में एक ही दुकानदार है जिसमे मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जाएगी। लेकिन अभी प्रशासन मिलावट खोर व्यापारी का नाम बताने से कतराती नजर आ रही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here