देहरादून – देहरादून में अब लक्ज़री गाड़ियों के लिए पहला हाई ऑक्टेन-100 पेट्रोल पंप खुल गया है। हाई ऑक्टेन-100 पेट्रोल की कीमत अभी 180 रुपये लीटर है। कैनाल रोड स्थित पेट्रोल पंप पर आयोजित कार्यक्रम में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के अध्यक्ष श्रीकांत माधव वैद्य ने पेट्रोल लॉन्च किया। दावा किया गया है कि यह उत्तराखंड का पहला आउटलेट है, जहां 100 ऑक्टेन पेट्रोल मिलेगा।
ईडी राजकुमार दुबे और अजय गर्ग ने बताया कि यह आउटलेट देहरादून-मसूरी रोड पर स्थित है, जो स्थानीय लोगों और पर्यटकों की ईंधन आवश्यकता को पूरा करेगा। इस मौके पर मैसर्स स्पीडवे में कार्यरत महिला ग्राहक, सेल्स परिचारकों को सम्मानित किया गया।