देहरादून – करीब 2 महीने से भीषण गर्मी से तप रहे उत्तर भारत को मौसम के बदले मिजाज ने खासी राहत दी है.. कमोवेश सभी जगह लू का प्रकोप खत्म हो गया है.. तो तापमान में भी गिरावट आई है… अगले चार-पांच दिन के दौरान कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश होने व कहीं-कहीं आंधी के साथ बारिश होने के आसार हैं… मौसम विभाग का कहना है कि राहत का यह दौर अभी जारी रहेगा…
मौसम का मिजाज पहाड़ी राज्यों में भी बदला हुआ नजर आ रहा है… मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज राजधानी देहरादून में भी मौसम ने करवट बदली और झमाझम बारिश देखने को मिली… गर्मी से राहत भरी इस बारिश के चलते लोगों ने लू के थपेड़ों से राहत की सांस ली है…. पहाड़ी जनपदों में दो दिन से लगातार बारिश देखने को मिल रही है…. वहीं बारिश के चलते सरकार ने भी राहत की सांस ली है…. यह बात हम इस लिए कह रहे हैं क्योंकि उत्तराखंड के जंगल आग से धूं-धूं कर जल रहे थे…. राहत भरी इस बारिश ने सरकार के साथ वन महकमे को चैन की सांस दी है…