उत्तराखंड में बारिश आफत बनकर बरस रही है। भारी बरसात का कहर राजधानी देहरादून से लेकर पहाड़ के कई जनपदों तक नज़र आ रहा है। देहरादून में कई लिंक और मुख्य मार्ग बरसात के चलते टूटने को सूचना है। वहीं एनएच – 58 को जिला प्रशासन टिहरी ने अगले आदेशो तक पूरी तरह से प्रतिबंधित करने के आदेश जारी कर दिए है। टिहरी डीएम ईवा आशीष श्रीवास्तव ने आदेश जारी किया है की भारी बरसात के चलते जगह जगह भूस्खलन और खाई बनने की वजह से एनएच पर वाहनों का संचालन प्रतिबंधित किया गया है। जिसमें तपोवन से मलेथा तक NH पर फिलहाल अगले आदेशो तक कोई वाहन नहीं चल पाएगा।