9 जनवरी को शनि का उदय हो रहे है । बता दे कि इसके पहले 4 दिसंबर 2017 को शनि अस्त हुए थे, दरअसल जब शनि ग्रह सूर्य के अत्याधिक निकट आ जाते है तो इसे शनि का अस्त होना माना जाता है। पता हो कि शनि ग्रह 15 दिसंबर 2018 तक उदय रहेगा। ज्योतिष के अनुसार शनि के उदय होते ही इन राशियों की सोई हुई किस्मत जाग जाती है सुख सम्पति की प्राप्ति होती है.
मेषः मेष राशी वालो को अर्थ प्राप्ति के अवसर मिलेंगे। विवाद में विजय मिल सकती है । शुभ कार्यों में व्यस्त रहेंगे।
वृषः नौकरी में उन्नति की संभवना हो सकती है । शुभ समाचार मिलने के संकेत है ।
मिथुनः भू-संपत्ति में वृद्धि के योग बन रहे हैं । अर्थ प्राप्ति के नए मार्ग मिलेंगे। वाद-विवाद हो सकता है शांत रहे ।
कर्कः विरोधी पक्ष से न उलझे शांत रहें। अटके धन की प्राप्ति बनती दिखाई दे रही है। व्यवसाय में लाभ मिलेगा ।
सिंहः अजनबी से सावधानी बनाए रखे । कारोबार में लाभ मिलेगा । यात्रा करनी पड़ सकती है।
कन्याः नाैकरी में बदलाब होने के संकेत है। व्यवसाय में लाभ मिलेगा ।
तुलाः नौकरी में सावधानी से कम करने की जरूरत है। व्यवसाय में धन लाभ होगा। मान-प्रतिष्ठा बढ़ने के संकेत है ।
वृश्चिकः स्वास्थ्य ख़राब हो सकता है सावधानी रखें । कार्य व्यवसाय में जल्दबाजी न करें।
धनुः विवाह के योग बन रहे है प्रस्ताव आ सकता है। करियर में उन्नति हो सकती है । व्यवसाय में धन लाभ हो सकता है।
मकरः आत्म-विश्वास में उन्नति होगी । व्यवसाय में नए अनुबंध से लाभ बढ़ेगा।
कुंभः शुभ सूचना मिल सकती है। कार्य विशेष की चिंता रहेगी। धैर्य बनाए रखे अटके कार्य बनेंगे।
मीनः विकास के नए मार्ग मिलेंगे। नौकरी में कार्य कुशलता बढ़ेगी।