रुद्रप्रयाग जनपद में चोर गिरोह फिर सक्रिय हो गए हैं। शनिवार को बेलनी में चोरो ने एक घर में सेंध लगाई है। घर से करीब 80 हजार के जेवरात पर चोरों ने हाथ साफ किया है। इस घटना से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। दअसल मुख्यालय के बेलनी क्षेत्र में राकेश किमोठी अपने पूरे परिवार के साथ शादी समारोह में दिल्ली गए हुए थे। शनिवार की रात्रि को चोरो ने उनके बेलनी स्थिति घर के ताले तोड़कर घर के अंदर तिजोरियों से 80 हजार के जेवरात चुरा ले गए। साथ ही घर में रखे पूरे सामान को उधाड़ कर इधर-उधर बिखरा दिया। घटना की जानकारी अगले दिन पड़ोसियों द्वारा मकान मालिक को दी गईं। उसके बाद मकान मालिक दिल्ली से वापस घर आये तो उन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत की किन्तु राजस्व क्षेत्र होने के कारण जांच मौके पर नहीं हो पाई। हालांकि रविवार देर शाय पटवारी द्वारा घटना स्थल का मुआयना किया गया। उधर स्थानीय लोगों का आरोप है कि बेलनी क्षेत्र मुख्यालय में होने के बाद भी राजस्व पुलिस के पास है जिस कारण इस क्षेत्र में पुलिस द्वारा गश्त नहीं लगाई जाती है। ऐसे में चोरी जैसी घटनाओं के खुलासे नहीं हो पाते हैं और चोरों के हौशले बुंलद रहते हैं। इस घटना से स्थानीय लोग भयभीत हैं और कानून व्यवस्था के इस ढीले रवैये से खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे है।