7 अक्टूबर को इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन करेंगें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यह यह रहेगा कार्यक्रम…….

देहरादून- उत्तराखंड में निवेश को बढ़ावा देने के लिए होने वाले इन्वेस्टर्स समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब तीन घंटे तक रहेंगे। यह समिट 7-8 अक्टूबर को रायपुर स्पोटर्स स्टेडियम में होगा।  इस दौरान वे किसी उद्योगपति से वन टू वन नहीं मिलेंगे। रायपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में समिट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। समिट के लिए पीएम विशेष विमान से नई दिल्ली से जौलीग्रांट पहुंचेंगे और वहां से हेलीकॉप्टर से स्पोर्ट्स निदेशालय के पास हेलीपैड पहुंचेंगे। पूर्वाह्न लगभग 11 बजे वे रायपुर स्टेडियम पहुंचेंगे और सबसे पहले प्रदर्शनी का निरीक्षण करेंगे। इसके तुरंत बाद मोदी सम्मेलन स्थल के हैंगर में निवेशकों को संबोधित करेंगे। आयोजक कंपनी ने हैंगर तैयार कर लिया है और मंडप का काम जारी है। सम्मेलन स्थल के हैंगर के पास ही पीएम लांज भी तैयार किया जा रहा है। मोदी सवा एक बजे के बाद वापस दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

ये उद्योगपति रहेंगें मौजूद
इस इन्वेस्टर्स समिट में 1700 निवेशक अब तक अपना पंजीकरण करा चुके हैं देश-विदेश की तमाम हस्तियां समिट का हिस्सा बनेंगी। देश के प्रमुख उद्योगपतियों में शुमार रतन टाटा, मुकेश अंबानी, आनंद महिंद्रा, गौतम अडानी आदि के समिट में आने की पूरी संभावना है। समिट में तीन देश-जापान, सिंगापुर व चेकोस्लोवाकिया के राजदूत में मौजूद रहेंगे। इजरायल के राजदूत का कार्यक्रम एक-दो दिन में तय होगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here