65 वर्षीय व्यक्ति पर नाबालिक हिंदू बालिका से दुष्कर्म का आरोप, हिंदूवादी संगठनों ने कोतवाली के आगे किया हंगामा …..

नैनीताल : उत्तराखंड के नैनीताल जिले में एक 65 वर्षीय व्यक्ति पर नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म का गंभीर आरोप सामने आया है। पीड़िता ने अपनी मां के साथ मल्लीताल कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

घटना मल्लीताल के कंपाउंड क्षेत्र की बताई जा रही है, जहां दो बहनें अपनी मां के साथ रहती हैं। दोनों बहनें स्थानीय स्कूल में सातवीं और नौवीं कक्षा की छात्रा हैं। आरोप है कि बच्चियों की मां कुछ समय पहले घर छोड़कर चली गई थीं, जिसके बाद आरोपी व्यक्ति ने छोटी बहन को बहला-फुसलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।

घटना की जानकारी फैलते ही हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में कोतवाली पहुंच गए और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। कुछ स्थानों पर नारेबाजी और बाजार बंद कराने की कोशिश भी की गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस बल को मौके पर तैनात किया गया और वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे।

इस दौरान गाड़ी पड़ाव क्षेत्र में कुछ दुकानों में तोड़फोड़ की भी सूचना है। पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए बी.डी. पांडे अस्पताल भेजा है और आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है।

प्रशासन की ओर से एडीएम फिंचाराम चौहान, जॉइंट मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल और नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र ने देर शाम कोतवाली पहुंचकर जांच की प्रगति की जानकारी ली और अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

प्रशासन ने लोगों से संयम बनाए रखने और कानून व्यवस्था में सहयोग देने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here