LIVE: बजट सत्र के दूसरे चरण में भाग लेने संसद पहुंचे पीएम मोदी..

नई दिल्ली: संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण आज से शुरु हो रहा है. बजट सत्र का दूसरा चरण 12 अप्रैल तक चलेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बजट सत्र के दूसरे चरण में भाग लेने के लिए संसद पहुंच चुके हैं.

मीडिया से बात करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि GST पर फ़ैसला होगा.संसद का सत्र ठीक से चलेगा. तमाम मुद्दों पर हम सहमति से आगे बढ़ेंगे.इस पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम जीएसटी को समर्थन करते हैं, लेकिन देखना होगा कि वह इसमें क्या लेकर आ रहे हैं, यह देखने वाली बात है.

मंगलवार को लखनऊ में हुई मुठभेड़ और मध्य प्रदेश में ट्रेन धमाके पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह बयान दे सकते हैं.

दिल्ली यूनिवर्सिटी के रामजस कॉलेस में हुई हिंसा को लेकर भी विपक्ष सरकार पर हमला कर सकती है. लोकसभा में मैटरनिटी बेनिफिट बिल को लोकसभा से पारित कराने के लिए श्रम मंत्री बंडारु दत्तात्रेय बिल को पेश करेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here