PM पर हमला कहा- ‘मोदी का ओहदा और नाम बड़ा लेकिन दिल छोटा’

सुलतानपुर: यूपी के कैबिनेट मंत्री और समाजवादी पार्टी (एसपी) के कद्दावर नेता आजम खान ने सुलतानपुर की इसौली विधानसभा क्षेत्र में हुई जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ढोंगी बताया. आजम ने कहा कि मोदी का ओहदा और नाम दोनों बड़े हैं, लेकिन उनका दिल छोटा है.

”बादशाह कहते हैं कि मैं फकीर हूं…थैला लेकर चला जाऊंगा”

इसौली विधानसभा क्षेत्र के इस्लामगंज बाजार में पार्टी उम्मीदवार के समर्थन में आयोजित जनसभा में आजम ने मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा, “बादशाह कहते हैं कि मैं फकीर हूं. थैला लेकर चला जाऊंगा. लेकिन मैं उन्हें थैला लेकर जाने नहीं दूंगा. उन्हें अपना थैला हिंदुस्तान को सौंपना होगा.”

उन्होंने कहा कि बादशाह कहते है, “मैंने देश के लिए घर छोड़ दिया. रामचंद्र जी ने सीता जी से शादी नहीं की, आदम ने हौव्वा से शादी नहीं की. तो ये कहां के निराले पैदा हुए हैं कि सात फेरे लेने के बाद भी अपनी पत्नी को जीने का अधिकार नहीं दे रहे हैं.”

ढाई साल में एक लाख के लोगों को मिली नौकरी

आजम ने कहा, “बादशाह झूठ नहीं बोलता और झूठा बादशाह नहीं होगा. हमारे बादशाह ने तीन बड़े वादे किए थे. हर व्यक्ति को 15-15 लाख रुपये देंगे, जो आजतक नहीं दिए. दूसरा वादा हर साल दो करोड़ युवाओं को नौकरी देने का, लेकिन ढाई साल में एक लाख के आस-पास लोगों को नौकरी मिली.” उन्होंने कहा कि बादशाह ने पूरे देश को 24 घंटे बिजली देने का वादा किया था, वह भी पूरा नहीं हुआ.

मोदी के श्मशान वाले बयान पर चुटकी लेते हुए आजम खान ने कहा, “रॉकेट और मिसाइल के विकास की बात करने वाले कब्रिस्तान और श्मशान की बात करने लगे. वाह बादशाह वाह छोटा मुंह बड़ी बात सुनी थी, बड़ा मुंह छोटी बात पहली बार सुनी है.” उन्होंने कहा कि मोदी का ओहदा और नाम दोनों बड़े हैं, लेकिन दिल छोटा है. अब आप भी अपना दिल बड़ा करो.

मुसलमानों को कमजोर करने की साजिश रच रही है बीएसपी

आरएसएस को आजादी का विरोधी बताते हुए आजम ने कहा, “आरएसएस से जुड़े लोग नहीं चाहते थे कि मुल्क आजाद हो. इसलिए बापू को ठिकाने लगाने का काम किया. प्रधानमंत्री को शिकायत है कि मुसलमान भारत को माता नहीं कहते हैं. वतन तो मां होती ही है, इसमें क्या छिपाना.”

आजम ने बीएसपी को निशाने पर लेते हुए कहा कि बीएसपी मुसलमानों को कमजोर करने की साजिश रच रही है, इसलिए प्रदेश में सबसे ज्यादा मुसलमानों को मुस्लिम उम्मीदवारों के खिलाफ टिकट दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here