500 करोड़ की लागत से किच्छा में बनेगा सैटेलाइट एम्स।

0
182

उधम सिंह नगर/किच्छा – उत्तराखंड सरकार द्वारा किच्छा तहसील क्षेत्र मे स्थित खुर्पिया फार्म की भूमि मे से सौ एकड़ भूमि पर एम्स को मंजूरी मिलने के बाद किच्छा पहुची ऋषिकेश एम्स की टीम को एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा के नेतृत्व मे तहसील प्रशासन की टीम ने सौ एकड़ भूमि हस्तांतरित की।

इस दौरान एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा, तहसीलदार सुरेश चंद्र बुधलाकोटी, उप प्रशासनिक अधिकारी अच्युत रंजन मुखर्जी, अधीक्षण अभियंता अजय कुमार एवं जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने राजस्व विभाग से ऋषिकेश एम्स के नाम हस्तांतरित होने वाली सौ एकड़ भूमि के दस्तावेजों पर संयुक्त रूप से हस्ताक्षर कर भूमि को ऋषिकेश एम्स के नाम कर दिया।

एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा ने बताया कि सरकार द्वारा किच्छा तहसील क्षेत्र के कृपया फार्म की 100 एकड़ भूमि को ऋषिकेश एम्स के नाम हस्तांतरित करने की मंजूरी दे दी गई थी, सरकार की तरफ से मंजूरी मिलने के बाद आज 100 एकड़ भूमि ऋषिकेश एम्स के नाम हस्तांतरित कर दी गई है।

वही ऋषिकेश एम्स जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि भूमि हस्तांतरित होने के बाद अब केंद्र सरकार की निर्माण एजेंसी इस पर तत्काल ही निर्माण कार्य शुरू कर देगी और 500 करोड़ की लागत से लगभग डेढ से 2 वर्ष के अंदर सैटेलाइट एम्स का निर्माण पूरा हो जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here