भारतीयों के जज्बे को फिर से सलाम
आर्थिक अपराधियों के प्रति गहरी नाराजगी भरे अंदाज में पीएम मोदी ने कहा कि हम आजादी के बाद से अब तक के सारे रिकॉर्ड जांचेंगे, अगर मुझे बिना हिसाब-किताब की कोई नकदी मिलती है, तो किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा. उन्होंने 500 और एक हजार रुपए को प्रचलन से हटाने के बाद की परेशानियों का जिक्र किया और 125 करोड़ भारतीयों के जज्बे को फिर से सलाम किया.
गंगाजी में चवन्नी नहीं डालने वाले आज नोट बहा रहे हैं
बेईमान लोगों को चेतावनी देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हालत यह है कि कल तक गंगाजी में चवन्नी तक न डालने वाले लोग अब नोट बहा रहे हैं. यह चोरी का माल निकलना चाहिए. जो लोग अपने अकाउंटस में ब्लैक मनी जमा करेंगे, उसके खिलाफ सरकार बेहद सख्त कार्रवाई करेगी.
उन्होंने कहा कि यह फैसला किसी को परेशान करने के लिए नहीं लिया है, बल्कि नोटबंदी एक तरह का स्वच्छता अभियान है, ईमानदार लोगों को कोई दिक्कत नहीं होगी. उनकी रक्षा के लिए वह सब कुछ करेंगे. देश को गरीबी से मुक्त करना है.
जापान में भारतीय समुदाय से पीएम मोदी ने कहा कि भारत को ऐतिहासिक तौर पर प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) मिल रहा है. उन्होंने कहा कि भारत लगातार आगे बढ़ रहा है. नोटबंदी की वजह से लोगों को तकलीफ तो हो रही है, लेकिन सबने इसे खुले दिल से स्वीकार किया है.



