Uttarakhand: पूर्व सैनिकों के बच्चों को मिलेगी कोचिंग में 50% छूट l

देहरादून: उत्तराखंड के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने प्रदेश में पूर्व सैनिकों के बच्चों के लिए एनडीए और सीडीएस की कोचिंग शुल्क में 50 प्रतिशत तक छूट देने की योजना का ऐलान किया है। इस छूट को उपनल (उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड) के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा।
मंत्री ने बताया कि सेना में अधिकारी बनने के इच्छुक कई युवा कोचिंग शुल्क महंगा होने के कारण तैयारी नहीं कर पाते। इस समस्या को देखते हुए उपनल के प्रबंध निदेशक को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं ताकि पूर्व सैनिकों के बच्चों को कोचिंग में आर्थिक सहायता दी जा सके।
योजना के मुख्य बिंदु:
  • 50% शुल्क उपनल द्वारा दिया जाएगा।
  • अतिरिक्त 25% की छूट कोचिंग संस्थानों से बातचीत कर सुनिश्चित की जाएगी।
  • शेष 25% शुल्क छात्रों को स्वयं देना होगा।
मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि कई कोचिंग संस्थान इस योजना में सहयोग के लिए तैयार हैं। जल्द ही योजना को अमल में लाने के लिए प्रस्ताव तैयार किया जाएगा।
सैन्यधाम निरीक्षण के निर्देश
सैनिक कल्याण मंत्री ने पूर्व सैनिक अधिकारियों से अपील की है कि वे निर्माणाधीन सैन्यधाम का निरीक्षण करें और आवश्यक सुझाव दें, ताकि योजना को बेहतर बनाया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here