भागीरथी मास्टर प्लान के खारिज होने से उत्तराखंड मुख्यमंत्री हरीश रावत केंद्र के विरोध पर उतर आए है। सीएम ने गुस्सा जाहिर करते हुए दिल्ली में धरना देने का फैसला किया है। इसके साथ ही सीएम ने कहा कि विरोध प्रदर्शन के दौरान वो उपवास करेंगे।
मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि भागीरथी मास्टर प्लान को खारिज करना उत्तराखंड के हितों से खिलवाड़ है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार उत्तराखंड को लेकर मनभावन बातें करती है और जब करने का समय आती है तो हाथ खड़े कर लेती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र के इस फैसले से प्रदेश आहत हुआ है। जिसके विरोध में वह 5 जनवरी को दिल्ली में प्रदर्शन करते हुए उपवास करेंगे। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले एनजीटी ने प्रदेश का भागीरथी मास्टर प्लान को खारिज कर दिया था।