नैनीताल/हल्द्वानी – हल्द्वानी में 3 नवंबर को पुलिसकर्मी की पत्नी की हत्या क़े मामले में हल्द्वानी पुलिस ने मोहम्मद अशरफ उर्फ़ भूरा को गिरफ्तार किया है।
आरोपी उधम सिंह नगर क़े किच्छा का रहने वाला हैं। पूरे मामले का खुलासा करते हुए कहा की लूट क़े लिये ममता बिष्ट की हत्या कर दी गयी। बताया जा रहा हैं की आरोपी हत्यारे ने महिला क़े घर में ग्रिल का कार्य किया था।
पुलिस क़े मुताबिक आरोपी का इरादा लूट था लेकिन पहचान होने की वज़ह से उसने इरादा बदला और महिला की हत्या कर दी। घर से लूटी गई नकदी और जेवरात भी पुलिस ने बरामद कर लिए हैं। हत्या में इस्तेमाल किया गया हथोड़ा और मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई है।