देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज सचिवालय में कैबिनेट बैठक आयोजित की गई, जिसमें कुल 22 बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। इस बैठक में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, सुबोध उनियाल, रेखा आर्या और सतपाल महाराज भी मौजूद रहे।
बिजली उपभोक्ताओं को मिली राहत, गलत तरीके से लाभ लेने पर सख्ती
कैबिनेट बैठक में ऊर्जा विभाग के मामलों में महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। उपभोक्ताओं को सब्सिडी देने का अनुमोदन किया गया, जिसके तहत पहले के विचलन से फायदा मिल रहा था। हालांकि, अगर कोई उपभोक्ता गलत तरीके से सब्सिडी लेने का प्रयास करेगा, तो उससे दोगुना वसूली की जाएगी और यह निर्णय जिलाधिकारियों द्वारा लिया जाएगा।
उत्तराखंड आवास नीति में बदलाव, EWS, LIG और LMIG को राहत
कैबिनेट ने उत्तराखंड आवास नीति को भी मंजूरी दे दी। इसके तहत EWS (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) के लिए वार्षिक आय सीमा को 5 लाख रुपये तक बढ़ाया गया है, जिससे अधिक लोग इसका लाभ उठा सकेंगे। इसके साथ ही LIG (लो इनकम ग्रुप) और LMIG (लो मिडिल इनकम ग्रुप) के लिए भी निर्णय लिया गया।
विभिन्न विभागों और कर्मचारियों के मामलों पर मुहर
बैठक में विभिन्न विभागों और कर्मचारियों के मामलों पर भी चर्चा की गई, और कैबिनेट ने अपनी मुहर लगा दी। इसमें कर्मचारियों से जुड़ी महत्वपूर्ण योजनाओं और उनके लाभों का भी अनुमोदन किया गया।
मुख्य फैसले
- बिजली उपभोक्ताओं के लिए सब्सिडी में बदलाव, गलत लाभ लेने पर जुर्माना।
- उत्तराखंड आवास नीति में EWS, LIG और LMIG के लिए नई राहतें।
- कर्मचारियों से जुड़े मामलों पर मुहर, जिनसे कर्मचारियों को लाभ मिलेगा।
#UttarakhandCabinet #ElectricitySubsidy #HousingPolicy #EWS #LIG #LMIG #PuskarSinghDhami #EnergyDepartment #UttarakhandNews #CabinetDecisions #SubsidyReforms #UttarakhandGovernment