हरिद्वार – कांग्रेस पूरी तरह से 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है। हरिद्वार के गंगा स्वरूप आश्रम में यूथ कांग्रेस के सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पूर्व सीएम हरीश रावत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे।
सभी नेताओ ने यूथ कांग्रेस पदाधिकारियों को कांग्रेस की विचारधारा के बारे में जानकारी दी। इस दौरान पूर्व सीएम हरीश रावत ने कांग्रेस में फैली गुटबाजी को एक स्वस्थ प्रतियोगिता बताया और कहा कि जिस घर में चार औरतें काम करती है वहां विचारधारा की लड़ाई होती है। जल्द ही उनके नेता राहुल गांधी के पूरी कांग्रेस एक साथ खड़ी दिखाई देगी।
इसके साथ ही हरीश रावत ने धामी सरकार पर उत्तराखंड में नशे को बढ़ावा देने का आरोप लगाया और कहा कि सरकार ने उत्तराखंड को नशेड़ी राज्य बना दिया है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कहा कि कांग्रेस सबको साथ लेकर चलती है जबकि भाजपा और आरएसएस लोगों को बांटने का काम करती है। यूथ कांग्रेस की बैठक में सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को यह समझाया गया है।