2015 में बाहुबली- दा बिगनिंग ने दर्शकों पर अपना खूब जादू चलाया।पिछले साल इस फिल्म ने 100 करोड़ से भी ज्यादा का बिज़नस किया। फिल्म ने अपनी रोचक एंडिंग की वजह से दर्शकों को उसकी सीक्वल का बेसब्री से इंतज़ार है। जिस तरह से फिल्म का इंतज़ार हो रहा है उससे है की इस बार कारण जौहर को ज्यादा खर्च करना होगा क्योंकी इस बार निर्माताओ के पास वितरको की लाइन लगी है। बाहुबली का सीक्वल 28 अप्रैल 2017 को रिलीज़ होगा। देखना ये है की क्या इस बार भी अधिकार कारण जौहर को ही मिलेंगे।