
ब्रेकिंग न्यूज़ :- 2013 की केदारनाथ आपदा के दौरान गौरी कुण्ड केदारनाथ पैदल मार्ग पर जिला प्रशासन रूद्रप्रयाग द्वारा घोड़े, खच्चर, कण्डी की प्रीपेड बुकिंग काउन्टर की 40 लाख की रकम लेकर फरार लेखाकार प्रकाश गोस्वामी को एसटीएफ की टीम ने देहरादून से गिरफ्तार किया है
एसएसपी एसटीएफ के मुताबिक जिला साहसिक खेल अधिकारी, रूद्रप्रयाग ने लेखाकार प्रकाश गोस्वामी के खिलाफ तहरीर देकर मुक़दमा दर्ज कराया था की अभियुक्त प्रकाश गोस्वामी जो कि केदारनाथ यात्रा के दौरान गौरीकुण्ड, केदारनाथ पैदल मार्ग पर घोडे़,खच्चर,कण्डी की प्रीपेड बुकिंग काउन्टर की 40 लाख की नकदी को बैंक में जमा करने भेजा गया था लेकिन लेखाकार प्रकाश तब से वो गायब है विभाग द्वारा भी लापता प्रकाश गोस्वामी की तलाश की गई तथा नोटिस जारी किये गये । परन्तु प्रकाश गोस्वामी का कोई पता ना चला। जाँच के दौरान प्रकाश गोस्वामी के भाई द्वारा जिला साहसिक खेल अधिकारी रूद्रप्रयाग के एकाउन्ट में रू0 8 लाख जमा करते हुये बताया गया, कि ये रूपये उपरोक्त प्रकाश गोस्वामी की आलमारी से मिले है
मुकदमें की विवेचना के दौरान प्रकाश गोस्वामी की काफी तलाश की गई, परन्तु लगातार पिछले 04 वर्षो तक फरार चलता रहा । गिरफ्तारी हेतु पहले पुलिस अधीक्षक, रूद्रप्रयाग द्वारा 2,000/- रू0 का ईनाम घोषित किया गया, बाद में पुलिस उपमहानिरीक्षक, गढवाल परिक्षेत्र द्वारा 5 हजार रूपये का नकद पुरस्कार घोषित किया गया । एसटीएफ एसएसपी के मुताबिक ईनामी अभियुक्त प्रकाश गोस्वामी पुत्र विरेन्द्र गोस्वामी, निवासी ग्राम गंगतल, पटवारी वृत्त बेलणी, तहसील व जिला रूद्रप्रयाग की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे थे । आज मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त उपरोक्त को आईएसबीटी देहरादून के समीप से गिरफ्तार किया गया । एसटीएफ के मुताबिक पूछताछ में अभियुक्त ने बताया, कि घटना के बाद से वो पुलिस कार्यवाही के डर से फरार होकर राजस्थान चला गया था तथा अपनी पहचान छुपाकर अबू रोड़, सिरौही, राजस्थान में होटल चामुण्डा में वेटर का काम कर रहा था तथा घर एवं पूर्व परिचितों से कोई सम्पर्क नहीं रखा तथा सोचा कि मुझे केदारनाथ आपदा में लापता मान लिया जायेगा और मेरी तलाश नहीं की जायेगी।