20 फर्जी खातों में 60 करोड़60 करोड़ से ज्यादा की रकम;दिहाड़ी मजदूर निकले खाता धारक..

axisbank-l-reu

नोएडा। नोटबंदी के बाद से देशभर में करोड़ों रुपये मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आयकर विभाग ने नोएडा के सेक्टर 51 के एक्सिस बैंक में फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ किया है। आयकर विभाग की छापेमारी में 20 फर्जी कंपनियों के खाते पाए गए हैं और इन फर्जी खातों में 60 करोड़ रुपये की राशि मिली है।

नोएडा स्थित ब्रांच में गुरुवार को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने छापेमारी की। सेक्टर-51 स्थित ब्रांच में आयकर विभाग की छापेमारी में 20 फर्जी कंपनियों के अकाउंट्स होने की बात सामने आई है।जांच में यह बात सामने आई कि बैंक में 20 फर्जी कंपनियों के खाते खोले गए। इन फर्जी खातों के मालिक दिहाड़ी मजदूर निकले।

कुछ ही दिन पहले आयकर विभाग ने ऐक्सिस बैंक की चांदनी चौक स्थित शाखा में भी छापेमारी की थी, जिसमें 40 से अधिक फर्जी अकाउंट्स होने की बात सामने आई थी। इन फर्जी खातों में 100 करोड़ रुपये से अधिक की रकम जमा होने का अनुमान है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here