
पौड़ी – कोटद्वार में यथार्थ हॉस्पिटल, नोएडा के सहयोग से बहुत बड़े स्तर पर क्षेत्रवासियों को स्वास्थ्य सेवा का लाभ पहुंचाने हेतु निशुल्क चिकित्सा जांच, परामर्श एवं दवा वितरण शिविर 18 जून को गुरु रामराय पब्लिक स्कूल के परिसर में आयोजित किया जा रहा है, जिसकी जानकारी उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने दी। विधानसभा अध्यक्ष ने क्षेत्र के लोगों से अपील भी की है कि 18 जून को अधिक से अधिक संख्या में शिविर में पहुंच कर स्वास्थ्य सेवा का लाभ लें। उन्होंने बताया कि चिकित्सा शिविर का लाभ लेने हेतु रजिस्ट्रेशन पहले से प्रारंभ किए जायेंगे।