लखनऊ: कांग्रेस पार्टी ने अपनी ‘राहुल संदेश यात्रा’ के कार्यक्रम में थोड़ा फेरबदल किया है. पार्टी ने यात्रा को दो दिन आगे बढ़ा दिया है. माना जा रहा है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की किसान यात्रा को आगे बढ़ाने के लिए ही कांग्रेस पार्टी ने ‘राहुल संदेश यात्रा’ निकालने का निर्णय लिया है.
अब 15 अक्टूबर से निकाली जाएगी ‘राहुल संदेश यात्रा’
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट के चेयरमैन और पूर्व मंत्री सत्यदेव त्रिपाठी ने बताया कि 13 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक प्रदेश के सभी 75 जनपदों में निकाली जाने वाली ‘राहुल संदेश यात्रा’ अब 15 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक निकाली जाएगी.
सत्यदेव त्रिपाठी ने बताया कि ‘राहुल संदेश यात्रा’ यूपी में हाल ही में निकाली गई राहुल गांधी की किसान यात्रा की निरंतरता को बनाए रखेगी.
जौनपुर से शुरु होगी ‘राहुल संदेश यात्रा’
‘राहुल संदेश यात्रा’ जौनपुर से 15 अक्टूबर को अपनी संदेश यात्रा शुरू करने जा रहे हैं. इस यात्रा का समापन 27 अक्टूबर को होगा. यात्रा में कर्जा माफी, बिजली बिल हाफ, समर्थन मूल्यों का करो हिसाब, जैसे मुद्दों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता आम जनत के बीच अपनी बात रखेंगे.
20 और 21 अक्टूबर को मछलीशहर में होगी ‘राहुल संदेश यात्रा’
कांग्रेस जिलाध्यक्ष इंद्रभुवन सिंह ने बताया कि यह यात्रा 15 अक्टूबर को पूरा दिन मल्हनी विधान सभा भ्रमण करेगी. उन्होंने बतााया कि यात्रा 16 को शाहगंज, 17 और 18 को बदलापुर, 18 और 19 को मुंगराबादशाहपुर, 20 और 21 अक्टूबर को मछलीशहर में होगी. इसी तरह 21 और 22 अक्टूबर को मड़ियाहूं, 23 और 24 अक्टूबर को केराकत तथा 24 और 25 अक्टूबर को जफराबाद तथा 26 और 27 अक्टूबर को जौनपुर विधानसभा क्षत्र में होगी.