11 दिन बाद लखनऊ के घरों में पहुंचा अखबार !!

news

लखनऊ: राजधानी के लोगों को आज 11 दिन बाद सुबह अखबार के दर्शन हुए। अखबार मालिकों से समझौते के बाद हाकरों ने अपनी हडताल समाप्त कर दी और आज से समाचार पत्रों का वितरण शुरू कर दिया।

उत्तर प्रदेश हाकर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि मनोज निगम ने कहा, ‘अखबार मालिकों ने हमारा कमीशन पूर्व की तरह कर दिया है। इसके अलावा तीन-चार अन्य मांगें भी मान लीं, जिसके बाद हमने हडताल खत्म करने का फैसला किया।’ दरअसल अखबार मालिकों ने हाकरों का कमीशन कम कर दिया था, जिसके विरोध में वे हडताल पर चले गये। निगम ने बताया कि मालिकों के साथ कई दौर की बैठक के बाद सहमति बन पायी।

हाकरों के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रमुख सचिव (सूचना) नवनीत सहगल से भी मुलाकात की थी। सहगल ने उप निदेशक स्तर के एक अधिकारी को मालिकों से बात कर मसले का हल निकालने की जिम्मेदारी सौंपी थी। उन्होंने कहा कि एक सितंबर से हमारा कमीशन एक रूपये चालीस पैसे प्रति अखबार से घटाकर एक रूपये बीस पैसे कर दिया गया था। इसके बाद हमारे पास हडताल पर जाने के अलावा और कोई चारा नहीं था।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here