100 करोड़ की योजना तैयार, हरकी पैड़ी का भव्य रूप दिखेगा

पंजाब के अमृतसर स्वर्ण मंदिर की तर्ज पर जल्द ही धर्मनगरी में हरकी पैड़ी का भव्य रूप दिखेगा। नगर निगम ने हरकी पैड़ी क्षेत्र को भीमगोड़ा तक विस्तार देकर भव्य करने की शुरू कर दी है। इस कार्य में 100 करोड़ रुपये खर्च होंगे। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने महापौर मनोज गर्ग से इसका ब्लू प्रिंट मांगा है।

हरकी पैड़ी क्षेत्र के दायरे को बढ़ाते हुए प्रवेश के तीन रास्तों पर भव्य गेट लगेंगे। यह गेट पोस्ट आफिस के पास, दूसरा भीमगोड़ा और तीसरा गेट पंतद्वीप पार्किंग के पास लगेगा। जहां प्रवेश गेट से ही श्रद्धालुओं को हरकी पैड़ी की भव्यता का अहसास हो जाएगा। महापौर मनोज गर्ग ने कहा कि इस पर 100 करोड़ रुपये का व्यय होगा। इसमें गंगा आरती को भी भव्यता दिलवाई जाएगी। पर्यटन विभाग से मिलकर इस क्षेत्र का सौंदर्यीकरण भी कराया जाएगा।

हरकी पैड़ी को भव्यता देने के लिए अलकनंदा के पास 50 फीट का ऊंचा कुंभ कलश भी स्थापित किया जाएगा। फिलहाल इस कुंभ कलश की ऊंचाई 15 फीट है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here