आगामी 10 और 11 जुलाई को उनके आगमन के मद्देनजर मुख्य सचिव एस रामास्वामी ने बुधवार को सचिवालय में समीक्षा बैठक की।
उन्होंने राष्ट्रपति की सुरक्षा और प्रोटोकॉल को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
अगले माह जुलाई में अपना कार्यकाल पूरा करने से पहले राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 10 और 11 को दून का रुख करेंगे। दो दिनी दौरे के दौरान आशियाना में हाईटेक ऑफिस बनाया जाएगा।
राष्ट्रपति प्रणब बीती 28 सितंबर को आशियाना में ठहरे थे। अब राष्ट्रपति के तौर पर अपना कार्यकाल पूरा करने से पहले प्रणब मुखर्जी दून पहुंच रहे हैं।