1 मिनट प्लीज…कही आपका पार्टनर किसी और के साथ तो नही सो रहा!!!

infidelity

लोग अपने प्यार के लिए कुछ भी कर जाते हैं। यहां बहुत कम ऐसे प्यार करने वाले होते हैं जो हमेशा अपने प्यार के लिए प्रतिबद्ध रहते है और मरते दम तक अपने साथी के साथ लॉयल रहते हैं। असल दुनिया की सच्चाई उस आदर्श दुनिया से बहुत अलग है। असल दुनिया में लोग बहुत जल्दी रिलेशन में बोर हो जाते हैं और फिर शुरु होता है धोखे और विश्वासघात का सिलसिला। हम ये नही कह रहे है कि आपका पार्टनर भी आपको धोखा दे रहा है। हम बस उन लोगों के बारे में बात कर रहे है जो वाकई अपने साथी को धोता देते है और दूसरा संबध भी रखते है। अक्सर धोखेबाज पार्टनर कुछ इस तरह का रवैया करते है। जरा आप भी पढ़े और सचेत रहे ऐसे धोखेबाजो से….

सफाई पर अचानक तवज्जो देना

अगर आपका पार्टनर एकाएक सफाई पर बहुत धयान देने लगे और अगर यह उसके स्वभाव के बिलकुल विपरीत है । अगर पार्टनर खासकर अपने अंडरवियर की सफाई पर धयान देने लगे और नए अंडरवियर आपकी अनुपस्थिति में खरीदने लगे और पूछने पर कुछ ऐसे बहाने दे जो आपकी समझ के परे हो, अपने प्राइवेट पार्ट्स की सफाई नियमित रूप से करना लगे तो आप समझ जाइए कि दाल काली है।

घर आते ही नहाने चला जाना

र्टनर अगर घर आते ही आपसे बिना ढ़ंग से मिले नहाने चला जा रहा है तो वो कुछ ऐसा धो कर आ रहा है जो उसे पकड़वा सकता है। उन सबूतों को मिटाने में वो अपनी भलाई समझता है क्योंकि वो जानता है कि आप उसे पहचान लेंगी कि वो क्या कर आ रहा है। याद रखें जब आप किसी के साथ सोते हैं तो आपको उसकी खूशबू की पहचान हो जाती है, आप उसकी उसी खुशबू के प्रति आकर्षित होते हैं।

c865e632512ad92acee9f7d76161

अपने आप को सजाने में कुछ ज्यादा ही वक्त लेना

आपका पार्टनर अगर ऐसा कर रहा होगा तो आप ध्यान देना वो सजने धजने में कुछ ज्यादा ही वक्त लेने लगा होगा। घर में नये-नये कपड़ों के साथ कई तरह के और सामान आ गये होंगे जो वो कभी यूज भी नहीं करता होगा। आपको लगेगा कि वो आपके लिए ये सारी चीजें कर रहा है लेकिन सच्चाई इससे कहीं अलग होगी। असल में आपका पार्टनर किसी और के लिए इतना सज के जाता है ताकि वो उसके लिए रोज नयापन दे सके। यह उसके लिए इसलिए भी जरुरी हो जाता है क्योंकि वो उसमें आपसे ज्यादा इंट्रेस्ट ले रहा है।

फोन में प्राइवेसी लगाकर रखना

आपसे प्राइवेसी का मतलब है कि वो किसी और को आपसे ज्यादा तवज्जो दे रहा है। ऐसे में वो कोशिश करेगा कि आप उसके फोन से कोसों दूर रहें और इसके लिए वो हर सम्भव प्रयास भी करेगा। आप देखिए कहीं आपके साथ तो ऐसा नहीं हो रहा है क्योंकि जब आपका पार्टनर किसी और के साथ शारीरिक सम्बंध बना रहा होगा तो उसके फोन में कुछ ऐसे मैसेज जरुर होंगे जिनको वो आपसे छिपाना चाहेगा। फोन कई राज खोल सकता है। अगर आपका पार्टनर अपने फोन को हमेशा अपने पास रखता है और आपको हाथ तक नही लगाने देता तो समझ जाइए कि वो आपसे कुछ ऐसा छुपा रहा है जो उसके राज खोल सकते है।

बेडरुम में वो पुराने वाला रोमांस नहीं होना

जब आपका पार्टनर किसी और के साथ सो कर आ रहा होगा तो वो आपके साथ वैसे रोमांस नहीं करेगा जैसा वो पहले करता होगा। आपको लगेगा कि काम की वजह से वो दबाव में है आप तो भलाई के कारण उसे सोने दे रहे होंगे लेकिन वो आपके इस सीधेपन का फायदा उठा रहा होगा। समय के साथ बेडरुम रोमांस में थोड़ी कमी आना आम बात है लेकिन एक दम से कमी आ जाना सही नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here