हैप्पी न्यू ईयर : जियो में 31 मार्च 2017 तक सबकुछ मुफ्त…

Master jio logo-ver-CMYK

इस नए साल में आपका एक गिफ्ट तो पक्का है। जी हां.. रिलायंस जियो ने आज यह ऐलान किया कि जियो 4जी सिम के सभी ग्राहकों के लिए 31 मार्च तक सभी सेवाएं फ्री कर दी गई हैं. इस ऐलान के मुताबिक, जियो के सभी ग्राहकों के लिए ‘हैप्पी न्यू ईयर’ प्लान के तहत 31 मार्च तक फ्री अनलिमिटेड डाटा, कॉल, वीडियो और वाईफाई कर दिया गया है.

 

रिलांयस ग्रुप के चेयरपर्सन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने विमुद्रीकरण के फैसले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया. उन्होंने जियो 4जी सिम को हाथोंहाथ लेने के बाबत जनता को भी धन्यवाद दिया और कहा कि जियो को जनता ने भरपूर प्यार दिया,लेकिन अन्य ऑपरेटरों ने हमारा साथ नहीं दिया.
मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो एक डाटा-स्ट्रॉन्ग नेटवर्क है और भारत का हर एक जियो ग्राहक एक औसत ब्रॉडबैंड उपभोक्ता की तुलना में 25 गुना ज्यादा डाटा का उपयोग कर रहा है. उन्होंने कहा कि जियो अब देश की सबसे तेजी से बढ़ती हुई टेक फर्म है. जियो पहले तीन महीनों में वॉट्सऐप, फेसबुक और स्काइप से कहीं ज्यादा तेजी से आगे बढ़ी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here