
नवजोत सिंह सिद्धु टीवी शो कर सकें हैं या नही इस पर फैसला आ गया है। सिद्धु के वकील ने बताया है कि सिद्धु का शो करना असंवैधानिक है। इस पर मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कानूनी राय मांगी थी, जिसका जवाब उन्हें मिल गया है.

मुकुल रोहतगी ने कहा कि मंत्री का दूसरा काम करना नैतिक नहीं है. कानून भले न हो लेकिन यह नैतिक नहीं है. मंत्री रहते आपको अपना समय लोगों को देना चाहिए. ऐसे तो कोई भी मंत्री निजी काम करने लगेगा. इससे गलत प्रथा की शुरुआत होगी. यह कोड ऑफ कंडक्ट के खिलाफ होगा.



