हिलेरी को नकाब पहना कर बनाई विवादित पेंटिंग

0
1005

मेलबर्न। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में हर दिन एक नया विवाद जन्म ले रहा है। कल डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी की विवादित तस्वीर सामने आई थी। अब हिलेरी क्लिंटन के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ है।राष्‍ट्रपति पद की उम्‍मीदवार हिलेरी क्‍लिंटन की बिकनी वाली तस्‍वीर ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में नजर आई। विवाद उठा तो पेटिंग को नकाब से ढंक दिया गया।

हिलेरी को नकाब पहना कर बनाई विवादित पेंटिंग

लशक्‍स बना रहा है राजनेताओं की विवादित पेंटिंग

गार्जियन के अनुसार, मैरिबाइरोंग काउंसिल ने इस मामले को उठाया था। स्‍विम सूट में हिलेरी क्‍लिंटन की तस्‍वीर को दीवार पर उकेरा गया और इसमें 100 डॉलर का एक नोट भी लगा था।काउंसिल ने कहा, निवासियों ने उस पेंटिंग के बारे में शिकायत की जो मेलबर्न के 5 किमी पश्‍चिम में फूटस्‍क्रे स्‍थित स्‍कूटर शॉप के दीवारों पर पेंट की गयी थी।अपने बयान में काउंसिल ने कहा, यह चित्र अपने लिंग समानता नीति का उल्‍लंघन करता है।

काउंसिल के चीफ एक्‍जीक्‍यूटिव, स्‍टीफन वाल ने कहा, ‘यह पेंटिंग अपमानजनक है, वह इसलिए नहीं क्‍योंकि यह क्‍लिंटन का अनादर कर रहा है बल्‍कि इसलिए क्‍योंकि यह महिला की नग्‍नता को चित्रित कर रहा है।हमने विक्‍टोरिया पुलिस को इस मामले में विचार देने को कहा है और उन्‍होंने इसे ग्राफिटी प्रिवेंशन एक्‍ट 2007 के तहत अपमानजनक बताया है।‘

इसके साथ ही काउंसिल ने बिल्‍डिंग के मालिक को भी चेताया कि यदि यह पेंटिंग नहीं हटायी गयी तो उन पर जुर्माना लगाया जाएगा। उन्‍होंने बताया कि इस पेंटिंग को बनाने वाले कलाकार द्वारा सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म पर यह तस्‍वीर डालने के बाद उसका इंस्‍टाग्राम अकाउंट को डिलीट कर दिया गया है।

दीवार पर बने इस चित्र को मिटाने की जगह कलाकार ने स्‍विम सूट वाले पेंटिंग को नकाब पहना दिया है जिसमें केवल क्‍लिंटन की आंख को देखा जा सकता है। साथ ही उसने यह मैसेज दिया है- ‘यदि यह महिला आपसे नाराज है, तो आप धर्मांध और नस्‍लवादी हैं।‘लशक्‍स नाम के इस कलाकार का ध्‍यान क्‍लिंटन के अलावा कई राजनेताओं की ओर गया है। नग्‍न डोनाल्‍ड ट्रंप और उनकी पत्‍नी की भी तस्‍वीर मेलबर्न के दीवार पर आई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here